Home फीचर्ड Madhya Pradesh News: लगातार बारिश से गिरी किले की दीवार, मलबे में...

Madhya Pradesh News: लगातार बारिश से गिरी किले की दीवार, मलबे में दबे 9 लोग, दो की मौत

madhya-pradesh-news

Madhya Pradesh News : मामला मध्यप्रदेश के दतिया जिले का है जहां गुरुवार की सुबह ही रियासत कालीन दीवार अचानक ढह गई। और दीवार के नीचे कच्चे मकान और कई झोपड़ियां दब गई। इस हादसे में मलबे के नीचे 9 लोग दब गए जिसमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मलबे में दबे 5 लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

बारिश के चलते दीवार हुई कमजोर 

बताया जा रहा है कि, बीते 30 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही थी जिसकी वजह से दीवार कमजोर हो गई थी और गिर गई। वहीं दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और दो लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Madhya Pradesh News मलबा हटाने में हो रही लापरवाही 

फिलहाल, मौके पर पहुंचे कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और SDRF की टीम मौजूद है। मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाकर सुबह करीब 8 बजे हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि, मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है, सुबह 4 बजे से मलबा हटाया रहा है, लेकिन रेस्क्यू टीम एक भी आदमी को बाहर नहीं निकाल पाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version