Home चुनाव 2024 Maharashtra : दीवार पर लगे पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा

Maharashtra : दीवार पर लगे पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा

maharashtra-news

Maharashtra News : महाराष्ट्र में दीवार पर लगे एक पोस्टर ने सियासी तपिश बढ़ा दी है। दिवारों पर ऐसा पोस्टर चस्पा किया गया है, जो महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार पर प्रहार करता है। निशाने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। मराठी में लिखा है ‘तूम्ही उपाशी भाजप तूपाशी’। मतलब आप भूखे हैं और इसमें भाजपा आपकी मदद कर रही है।

दीवार पर लगे पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा 

बता दें, इस पोस्टर में बीजेपी को महाराष्ट्र की जनता को ‘पॉकेट मार’ बताया गया है। इसके साथ ही पोस्टर में दिखाया गया है कि, बीजेपी लगातार सत्ता का दुरुपयोग कर जनता की गाढ़ी कमाई को हथिया रही है। पोस्टर में देवेंद्र फडणवीस को जनता की जेब से पैसे लेते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही उन्हें इस पोस्टर में ऐसे रेखांकित किया गया है कि, जैसे उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। वहीं दीवार पर लगे इस पोस्टर ने महाराष्ट्र में सियारी पारा बढ़ा दिया है।

 ये भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

Maharashtra News: कई शहरों में लगाए गए पोस्टर

पोस्टर के जरिए जताया गया है कि, सूबे में बढ़ती महंगाई के लिए देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं। बता दें, यह पोस्टर महाराष्ट्र के कई शहरों में लगाए गए हैं। इस पर जिसकी भी नजर जा रही है, उसके जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इसे किसने और क्यों लगाया? लेकिन, अभी तक इसका कोई जवाब सामने नहीं आया है। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि, इस मुद्दे का विधानसभा चुनाव में व्यापक असर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि, 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र के चुनाव भी सम्पन्न कराए जा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version