Home पंजाब Pilibhit Encounter: खालिस्तानी आतंकियों का शव ले जा रही एंबुलेंस का भीषण...

Pilibhit Encounter: खालिस्तानी आतंकियों का शव ले जा रही एंबुलेंस का भीषण एक्सीडेंट

Pilibhit Encounter

Pilibhit Encounter: यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी मारे गए थे। उधर हादसे की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

Pilibhit Encounter: अज्ञान वाहन ने एंबुलेंस में मारी टक्कर

पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शवों को पंजाब ले जाते समय रामपुर बाईपास पर किसी अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। पीलीभीत में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इन शवों को पंजाब की मोबाइल फोरेंसिक वैन ले जा रही थी।

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों आतंकियों के शवों को पंजाब पुलिस उनके गृह राज्य ले गई। टक्कर के बाद शव और परिजनों को दूसरे वाहन से भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः- Karauli Road Accident: करौली में बस-कार की भीषण टक्कर, 5 की मौत

Pilibhit Encounter: मुठभेड़ में मारे गए थे खालिस्तान आतंकी

दो दिन पहले पीलीभीत में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य थे। इनके पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्तौल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। इन आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है। इन तीनों पर 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version