UP: परिवहन निगम के आय में बढ़ोत्तरी, अगस्त में एक अरब से ज्यादा की हुई कमाई

17

upsrtc

लखनऊः उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को बसों के संचालन से अगस्त माह में 1 अरब 2 करोड़ 38 लाख 78 हजार 430 रुपये की आय हुई है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर पूरी तरह गंभीर है, वहीं दूसरी तरफ परिवहन निगम की विशेष सुविधाओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपीएसआरटीसी (UPSRTC )राज्य के विभिन्न जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा आठ राज्यों और नेपाल के बीच अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय बस सेवा भी संचालित करता है। इसमें दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल में कुल 2326 बसें संचालित हो रही हैं। इन बसों के संचालन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को अगस्त माह में 1 अरब 2 करोड़ 38 लाख 78 हजार 430 रुपये की आय हुई है।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस अध्यक्ष बोले- जहां हमारे नेताओं के दौरे होते हैं वहीं…

यात्रियों को नहीं होगी असुविधा

दयाशंकर सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक और निजी कार्यों से दूसरे राज्यों से यात्री आते रहते हैं। इसके अलावा राज्य के निवासी भी धार्मिक एवं निजी कार्यों के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहते हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने देश एवं प्रदेश के यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य के भीतर एवं राज्य से सटे राज्यों के बीच बसों का संचालन करता है, ताकि यात्रियों को परिवहन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का इन राज्यों से अनुबंध है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)