लखनऊः गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की ‘ओडीओपी और काशी विश्वनाथ धाम’ विषयक झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था। केन्द्र सरकार की तरफ से इसके लिए ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और सूचना निदेशक शिशिर ने लोकभवन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह ट्राफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किये जाने पर उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने से हमारे जिलों के विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ राज्य में सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर राजपथ की परेड में उत्तर प्रदेश की ओर से ‘ओडीओपी और काशी विश्वनाथ धाम’ विषयक झांकी प्रस्तुत की गई थी। इस झांकी को देश की अन्य झांकियों से श्रेष्ठतम माना गया। वर्ष 2021 में भी उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला था, जबकि वर्ष 2020 में द्वितीय पुरस्कार मिला था। परेड के दौरान झांकी पर ‘काशी का गौरव लौटा जब खुला भव्य गलियारा, विश्वनाथ से मिलकर पुलकित है गंगा की धारा’ गीत का प्रसारण किया गया।
ये भी पढ़ें..नदिया दुष्कर्म मामला: वायरल ऑडियो से खुलासा, नेता का भतीजा ले…
गीतकार वीरेन्द्र वत्स के शब्दों को राजेश सोनी ने संगीतबद्ध किया और इसे मनीष शर्मा ने अपनी आवाज दी। झांकी में चरकुला आर्ट अकादमी, मथुरा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस झांकी का निर्माण विविड इंडिया ने किया था। झांकी के माध्यम से लोगों ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना एवं श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की झलक नई दिल्ली के राजपथ पर देखी। देश-दुनिया में लोगों ने ऑनलाइन इसका अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश की यह झांकी राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)