Home अन्य क्राइम नदिया दुष्कर्म मामला: वायरल ऑडियो से खुलासा, नेता का भतीजा ले गया...

नदिया दुष्कर्म मामला: वायरल ऑडियो से खुलासा, नेता का भतीजा ले गया था लड़की और फंस गया बेटा

कोलकाता: नदिया दुष्कर्म मामले को लेकर चौतरफा घिरी ममता सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब इस मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि तृणमूल नेता के भतीजे ने दुष्कर्म किया लेकिन उनका बेटा फंस गया है।

नदिया दुष्कर्म मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें फोन पर तीन लोग बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। इन सभी लोगों को ब्रजगोपाल की बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया गया था। वायरल ऑडियो एक व्यक्ति को यह कहते सुना गया कि दीपांकर रात 8:30 बजे लड़की को ले गए। करीब एक घंटे तक वह बच्ची के साथ रहा। उसके साथ एक और आदमी था। बाद में लड़की की मां उसे ले गई। एक व्यक्ति को यह भी कहते सुना जाता है कि ”दादा” जमीन बेच देगा और आरोपितों को रिहा करने के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हालांकि यह ”दादा” कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है। उस आदमी को यह कहते हुए सुना गया, “दीपांकर उस रात लड़की को ले गया था। मैं भी वहीं था। …जल्दी निकल गया। घटना में ब्रज (ब्रज गोपाल) फंस गया है।”

यह भी पढ़ेंः-नदिया दुष्कर्म मामलाः सीबीआई के हाथों में आया केस, आज से…

उल्लेखनीय है कि तृणमूल नेता समरेंदु ग्वाली के भतीजे दीपांकर पोद्दार को पुलिस ने हंसखाली मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया और तृणमूल नेता के बेटे ब्रज गोपाल को पकड़ा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version