IND vs AUS , Rishabh Pant : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि पहली पारी में भारतीय टीम 185 रन ही बना पाई। इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर सिमेट दिया। भारत को सिर्फ चार रनों की बढ़त मिली।
हालांकि दूसरी पारी टीम इंडिया संकट में नजर आ रही है। 141 रनों पर भारत के 6 विकेट गिर गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विस्फोटक पारी खेली है। पंत ने अपनी तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, हालांकि वो महारिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
IND vs AUS: बड़ा रिकॉर्ड बनाने चुके ऋषभ पंत
दरअसल जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो टीम इंडिया 78 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से पंत ने शानदार पारी खेली और भारत के लिए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऋषभ पंत ने इस मैच में 33 गेंदों पर 61 रन बनाए हैं।
उन्होंने महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। जो भारत की ओर से सबसे तेज है। वह इस मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते थे, लेकिन वह चूक गए।
ये भी पढ़ेंः- Ind vs Aus Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटा
IND vs AUS: पंत ने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ पंत ने अपनी 61 रनों की पारी में कुल 6 चौके और 4 छक्के लगाए। यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी मेहमान बल्लेबाज की 33 गेंदों पर सबसे तेज पारी है। पंत ने इस पारी के दौरान 184.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इससे पहले इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) ने 33 गेंदों पर सबसे तेज पारी खेली थी। पंत ने 50 साल बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा है।