UP Police Constable Recruitment Exam, लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी है। साथ ही अगले छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी के निर्देश पर रद्द की गई परीक्षा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने भी परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पहले ट्विटर) के जरिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द होने की जानाकीर साझा की। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कराकर तुरंत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एसटीएफ को भी सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि परीक्षा की गोपनीयता का उल्लंघन करने वाले लोग एसटीएफ के रडार पर हैं और अब तक एसटीएफ 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है।
ये भी पढ़ें..Bank Holidays: इस महीने निपटा लें बैंक के सारे काम, मार्च में इतने दिन रहेगा अवकाश
6 माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश
इतना ही नहीं शासन ने छह माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा कराने और अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाओं के माध्यम से नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 से संबंधित शिकायतों की जांच कराने का भी निर्णय लिया है।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024) कब होगी? यह जानने के लिए आपको सलाह दी जाती है कि आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपडेट चेक करते रहें। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। अब उन्हें यूपी पुलिस परीक्षा 2024 (यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा) के लिए नए सिरे से तैयारी शुरू करनी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)