Home उत्तर प्रदेश UP Nikay Chunav: प्रयागराज में पकड़े गये तीन फर्जी वोटर, पुलिस कर...

UP Nikay Chunav: प्रयागराज में पकड़े गये तीन फर्जी वोटर, पुलिस कर रही पूछताछ

prayagraj-nikay-chunav

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण में गुरुवार को मतदान जारी है। प्रयागजराज जनपद में मतदान केन्द्रों के सभी बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता बिना भय के मतदान करने पहुंच रहे हैं। इस बीच करेली में तीन महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ जारी है। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत चल रहे मतदान प्रक्रिया के बीच करेली के लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंची तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों का आधार कार्ड बरामद कर पूछताछ की जा रही है। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि तीन महिलाओं को पकड़ा गया है। फर्जी वोट डालने में तीनों नाकाम रहीं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। सही जानकारी न मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

विपक्षी दल अपना संतुलन खो चुके हैं : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज निकाय चुनाव में पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज सुबह नौ बजे लाल बहादुर शास्त्री मार्ग सिविल लाइन्स के गर्ल्स हाई स्कूल एण्ड कॉलेज वोट देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रयागराज का मुख्य मुद्दा 2025 होने वाले महाकुंभ प्रमुख रूप से है। महाकुंभ के मद्देनजर इस निकाय चुनाव का बड़ा महत्व है। क्योंकि प्रयागराज शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना और महाकुंभ परियोजना के तहत आमूल-चूल परिवर्तन होने हैं। जिसको लेकर शहर की जनता काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं विपक्षी दल पूरी तरीके से अपना संतुलन खो चुके हैं।

मताधिकार का प्रयोग जरुर करें

उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और यूपी किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि बड़ी संख्या में शिष्यों और क्षेत्रीय लोगों के साथ निकाय चुनाव के लिए इंद्रपुरी कॉलोनी, बैरहना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदान करने पहुंची। उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है। जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी है। ऐसे में सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: झांसी में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा…

अधिकारी ले रहे मतदान केन्द्रों का जायजा

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने गुरूवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतदान के अवसर पर आदर्श पिंक बूथ मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज व सीएवी इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बने केन्द्रों का तथा अति संवेदनशील बूथों मजीदीया इस्लामिया इंटर कॉलेज व दौलत हुसैन मुस्लिम इंटर कॉलेज बने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं एवं मतदान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधितों को निर्देशित करते रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version