झांसीः नगरीय निकाय चुनाव-2023 के प्रथम चरण में झांसी नगर निगम (Jhansi Nagar Niagam) समेत सात नगर पालिका व पांच नगर पंचायत के लिए 632 बूथों पर गुरुवार को सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया और सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने को मतदान केंद्रों पर जुटे दिखायी दिये। महानगर में कुछ स्थानों पर ईवीएम (EVM) को लेकर समस्याएं आयीं। कुछ बूथों में ईवीएम (EVM) में खराबी की जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत बदलवाकर मतदान शुरू कराया गया। किसी बूथ पर ईवीएम (EVM) को लेकर कोई दिक्कत न आये इसके लिए प्रत्येक बूथ पर अतिरिक्त मशीनों के साथ विशेषज्ञ भी तैनात किये गये हैं ताकि मतदान में कोई व्यवधान न हो।
सभी मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। जनपद में तीन लाख 44 हजार 705 पुरुष मतदाता एवं तीन लाख 13 हजार 54 महिला मतदाता हैं। इस तरह से कुल छह लाख 57 हजार 759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए जनपद में 14 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर समस्त पोलिंग पार्टियों में महिलाएं शामिल हैं ताकि महिलाएं सरलता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। पूरे चुनाव क्षेत्र को 20 जोन और 56 सेक्टरों में बांटा गया है। छह अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगाये गये हैं। करीब छह कंपनी पीएसी (PAC), सीआईएसएफ (CISF) और पैरामिलिट्री तथा सिविल फोर्स को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाया गया है।
ये भी पढ़ें..UP Nikaay Chunaav 2023 : नगर निकाय चुनाव के लिए यूपी…
प्रत्येक बूथ पर करीबन पांच पुलिस के जवान तैनात हैं। बड़े बूथों जिसमें छह सेंटर हैं, वहां 21 पुलिसकर्मियों और संवेदनशील बूथों पर 30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। हर थाने में दो-दो क्यूआरटी लगायी गयी हैं। इसके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी और ज़ोनल मजिस्ट्रेट के साथ में ज़ोनल अधिकारी तैनात किये गये हैं। बूथों और सेंटरों के अलावा पर्याप्त संख्या में मोबाइल पार्टियां भी लगायी गयी हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का कोई सामना न करना पड़े। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुबह छह बजे ही मतदान के लिए मॉकड्रिल किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)