Home उत्तर प्रदेश UP Nikaay Chunaav 2023 : नगर निकाय चुनाव के लिए यूपी पुलिस...

UP Nikaay Chunaav 2023 : नगर निकाय चुनाव के लिए यूपी पुलिस ने कसी कमर

लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कल गुरूवार को किया जाएगा। पहले चरण में 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होंगे। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने भी कमर कस ली है। कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए  हैं। मतदान के दौरान पीएसी और अर्धसैनिक बलों की मदद के लिए यूपी पुलिस और होमगार्ड के डेढ़ लाख से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी।

24 घंटे सक्रिय रहेगा चुनाव सेल

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल पूरी तरह से तैयार है। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई कर उसका निराकरण किया जाएगा। पहले चरण में होने जा रहे सभी 37 जिलों के मतदान केन्द्रों की संवेदनशलीता का आंकलन कर मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील के रूप में चिन्हित कर लिया गया है और इसी हिसाब से वहां पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं, चिन्हित किए गए सभी अतिसंवेदनशील प्लस एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जरूरत के अनुसार वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।

35 केंद्रीय बल और पीएसी की 86 कंपनी रहेंगी तैनात

यूपी के निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 35 कंपनियां तैनात कई गई है, जबकि पीएसी की 86 कंपनी दो प्लाटून भी चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगी। चुनाव में कुल 19,880 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं, जबकि पुलिस के 1,01,477 जवान शामिल हैं।

प्रथम चरण के मतदान केंद्र

कुल मतदान केंद्र – 7372
मतदेय स्थल – 23,614
अति संवेदनशील प्लस – 720
अति संवेदनशील – 1913
कुल संवेदनशील – 2633
सामान्य मतदान केंद्र – 4721
संवेदनशीलता का प्रतिशत – 35.80

पुलिस बल की तैनाती

19,880 निरीक्षक एवं उप निरीक्षक
1,01,477 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी
47,985 होमगार्डस स्वयंसेवक
86 कंपनी, दो प्लाटून अर्द्धसैनिक बल
35 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल
7500 प्रशिक्षणाधीन उप निरीक्षक

यूपी में लगातार हो रही है निरोधात्मक कार्रवाई

नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में अराजक व असामाजिक तथा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध विगत एक माह से अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों तथा 281 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 14 अभियुक्तों को रासुका के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया। गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत 1101 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 831 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version