उत्तर प्रदेश Featured लोकसभा चुनाव 2024

यूपी की 8 सीटों पर तीन बजे तक 47.44 प्रतिशत वोटिंग, 91 साल की बुजुर्ग महिला ने भी डाला वोट

UP Lok Sabha Election 2024

UP Lok Sabha Election 2024: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। पहले फेज में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स 1625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। 

दोपहर तीन बजे तक 47.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। कैराना में 48.92 प्रतिशत, बिजनौर में 45.7 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 45.18 प्रतिशत, नगीना में 48.15 प्रतिशत, मुरादाबाद में 46.28 प्रतिशत, पीलीभीत में 49.06 प्रतिशत, सहारनपुर में 53.31 और रामपुर में 42.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

91 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

इस बीच मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के गांधी कॉलोनी बारात घर मतदान केंद्र से लोकतंत्र की अद्भुत तस्वीर सामने आई। 91 साल की बुजुर्ग महिला सरोज वाला शर्मा वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि के लिए मतदान जरूरी है।

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election 2024: दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ने किया मतदान

गौरतलब है कि यूपी में कैराना, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, नगीना (आरक्षित), पीलीभीत, मुरादाबाद और रामपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है। कई इलाकों में आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, मुजफ्फरनगर के सुजड़ू गांव में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की कतार पुरुषों की कतार से ज्यादा लंबी है।

नेताओं ने की वोट करने की अपील

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस प्रमुख ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि आज लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण है। 

मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि 'न्यू इंडिया' की सतत विकास यात्रा के लिए, 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए वोट करें। आपका एक वोट 'भारत' को और सशक्त बनाएगा। तो सावधान रहो। पहले मतदान, फिर जलपान। जय हिन्द।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)