उराई में खुली यूपी की पहली क्रिक किंगडम क्रिकेट एकेडमी, रोहित शर्मा के भाई ने किया शुभारम्भ

0
6

जालौन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संरक्षण में चल रही क्रिकेट किंगडम क्रिकेट एकेडमी का जालौन में उद्घाटन किया गया। जालौन के उरई पहुंचे रोहित शर्मा के भाई विशाल शर्मा और सिंगापुर क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर पराग दहीवाल ने इस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया।

उत्तर प्रदेश की पहली क्रिकेट अकादमी है

इस अकादमी को खोलने का मुख्य उद्देश्य पिछड़े बुन्देलखण्ड क्षेत्र से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को निकालकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाना है। यह उत्तर प्रदेश की पहली क्रिकेट अकादमी है, जो गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों को तराशेगी और उन्हें स्पॉन्सरशिप भी देगी। उरई के झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 स्थित राजकीय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिकेट किंगडम क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के अवसर पर एकेडमी के उपाध्यक्ष एवं सिंगापुर क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पराग दहिवाल ने बताया कि इस एकेडमी को खोलने का मुख्य उद्देश्य बुन्देलखण्ड क्षेत्र को प्रतिभा प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें..अनुराग ठाकुर का तंज, बोले-कांग्रेस के डीएनए में बांटो और राज करो

बुन्देलखण्ड के उत्कृष्ट खिलाड़ियों निखारना होगा उद्देश्य

खिलाड़ियों को निखारना होगा, जिससे बुन्देलखण्ड के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से खिलाड़ी जरूर उभर रहे हैं, लेकिन अभी तक बुन्देलखण्ड क्षेत्र से कोई भी क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं उभर पाया है। यहां की प्रतिभाओं का उत्साह देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भाई विशाल शर्मा ने कहा, हमने मिलकर उरई में क्रिक किंगडम क्रिकेट अकादमी शुरू की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)