Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: गर्मी-लू के चलते परिषदीय विद्यालयों में बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश, अब इस...

UP: गर्मी-लू के चलते परिषदीय विद्यालयों में बढ़ा ग्रीष्मकालीन अवकाश, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

school-closed-in-up

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को विद्यालय खुलेंगे और विद्यार्थियों को योगाभ्यास के बाद मिठाई व फल का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेज धूप व लू की आशंका को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश बढ़ाने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार अब 27 जून को सभी परिषदीय विद्यालय खुलेंगे। परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार विद्यालय प्रबंधन समिति को होगा। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में परिषदीय विद्यालयों में जारी आदेश के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में 27 दिवसीय ग्रीष्मावकाश एवं 15 दिवसीय शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इस तरह कुल 42 दिनों के ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश की अनुमति दी गई।

ये भी पढ़ें..Ramdas Athawale ने बसपा पर कसा तंज, भाजपा सरकार के लिए…

सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ाया जाता है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि 27 जून को विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें