Ramdas Athawale ने बसपा पर कसा तंज, भाजपा सरकार के लिए कही ये बात

ramdas-athawale

ramdas-athawale

Ramdas Athawale: लखनऊः रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए यूपी के दलितों को रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ना चाहिए। बसपा का जनाधार खिसक रहा है। बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही वे रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होंगे। बीजेपी ’सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के साथ चलती है। हम यूपी में बीजेपी को जिताने के लिए काम करेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्री अठावले गुरुवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा का आरोप है कि हम भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का श्रेय भाजपा को ही जाता है। उन्होंने दलित समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अगर बाबासाहेब के सपने पूरे करने हैं तो रिपब्लिक पार्टी में आएं और अगर उनके सपनों को पूरा नहीं करना चाहते हैं तो वहां (बीएसपी) जाएं। इस दौरान बसपा व सामाजिक संगठनों के करीब पांच सौ कार्यकर्ता व नेता रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुए।

इस मौके पर रामदास आठवले ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में पांच से छह सभाएं करेगी। सबसे पहली सभा मेरठ में 5 अगस्त को होगी। जिसमें 25 से 30 हजार कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। इसके बाद लखनऊ के रमाबाई पार्क में सभा होगी। उन्होंने कहा कि हम यूपी में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें..Delhi to Leh HRTC Bus: लेह की बर्फीली वादियों का दीदार…

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओबीसी समुदाय से हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भी अनुसूचित जनजाति से हैं। बीजेपी ने पिछड़ों, दलितों और अनुसूचित जनजाति को आगे बढ़ाने का काम किया है। यहां कोई भी काम सबका विकास को ध्यान में रखकर किया जाता है। भारत सरकार की चल रही योजनाओं से सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। पहले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिसमें केंद्र सरकार की महज 10 फीसदी हिस्सेदारी रह जाती थी। हमने केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाकर 60 फीसदी कर दी है। उनके साथ रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)