उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

UP Election: सपा ने जारी की 3 और प्रत्याशियों की सूची, सरोजनी नगर सीट पर सस्पेंस खत्म

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी है। सपा ने लखनऊ की सबसे चर्चित सरोजनी नगर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट में बदलावा किया मौर्य अब  कुशीनगर की फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे। मौर्य 2017 में पडरौना सीट से जीते थे। इसी तरह सिराथू से अपना दल (कमेरा) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें..उड़ान भरने के बाद अचानक हवा में गायब हुआ लड़ाकू विमान, तलाश में जुटे अधिकारी

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की। सपा ने लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर और बांदा के प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गोमती यादव को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। समाजवादी पार्टी ने उन्नाव के बांगरमऊ से मुन्ना अल्वी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ मध्य से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट से राजू गांधी को टिकट दिया है।

इसी तरह रायबरेली जिले की बछरांवा सुरक्षित सीट से से सपा श्याम सुन्दर भारती को टिकट दिया है। वहीं बांदा की बबेरू विधानसभा सीट से विशम्भर यादव को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है, इसके अलावा सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा से पूर्व सांसद ताहिर खान को टिकट दिया है।

भाजपा ने भी जारी सूची

उधर भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की अपनी नई सूची जारी कर दी है। मंगलवार रात जारी 8वीं सूची में भाजपा ने योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है। स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने स्वाति सिंह की सीट सरोजनी नगर से ईडी के बहुचर्चित पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता माने जाने वाले योगी सरकार के दिग्गज मंत्री ब्रजेश पाठक को इस बार लखनऊ सेंट्रल की बजाय लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है। बख्शी तालाब से वर्तमान विधायक अविनाश त्रिवेदी का टिकट काट कर उनकी जगह योगेश शुक्ला को टिकट दिया गया है। लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा जबकि लखनऊ पूर्व से प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल' को टिकट दिया है। इसके अलावा लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है।

वहीं सूत्रों की माने तो टिकट न मिलने से स्वाति सिंह नाराज। अब उनके सपा में जाने के कयास लग रहे हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने की भरपाई स्वाति सिंह को अपनी तरफ लेकर करेगी। सपा ने भी ऐसे इशारे दिए हैं, जिससे लगता है उसके दरवाजे स्वाति सिंह के लिए खुले हैं। सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)