Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: हर जिले में मनाया जाएगा सहकारिता सप्ताह, जनता को दी जायेगी...

UP: हर जिले में मनाया जाएगा सहकारिता सप्ताह, जनता को दी जायेगी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

लखनऊः सहकारिता से समृद्धि की अवधारणा को साकार करने के लिए तत्पर सहकार भारती 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश भर के समस्त जनपदों में सहकारिता सप्ताह का आयोजन करेगी। प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि इस दौरान आम जनमानस के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा, जिससे देश को विकसित बनाए जाने के अभियान को गति मिल सकेगी।

सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष किसी विशेष थीम को लेकर सहकारी जन सहकारिता सप्ताह का आयोजन करते हैं। इस वर्ष का विषय भारत-75 सहकारी संस्थाओं का विकास एवं भविष्य है। इस क्रम में सहकार भारती, उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सहकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर सहकारिता सप्ताह का आयोजन करेंगे कि सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकारिता गोष्ठी के माध्यम से सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को सहकारिता से जागरूक कर उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा, ताकि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास हो सके।

ये भी पढ़ें..राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले पायलट को मुख्यमंत्री बनाने…

सभी सहकारी संस्थाओं के कार्यालयों पर सहकारी ध्वज फहराया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन, धूम्रपान, निषेध, नाबार्ड द्वारा गठित, किसान क्लब एवं किसान उत्पादक समूह के सदस्यों को जागरूक किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें