Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Cabinet: महाकुंभ के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, खरीदे जाएंगे...

UP Cabinet: महाकुंभ के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो, खरीदे जाएंगे नए वाहन

UP Cabinet:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश के तमाम बड़े शहरों में भव्य रोड शो आयोजित करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है। इसके अलावा महाकुंभ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

UP Cabinet: भारत के बाहर भी होगा प्रचार

सनातन धर्म के इस सबसे बड़े पर्व को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार मिशन मोड में जुटी है। महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को लोकभवन में पत्रकारों को बताया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाव दिया था कि भारत की सनातन संस्कृति का भारत और भारत से बाहर कई देशों में प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

कहां-कहां होंगे रोड शो

भारत में नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। विदेशों में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस के साथ ही अन्य देशों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ेंः-रोपवे के खिलाफ आंदोलन को मिला Shiv Sena का समर्थन, की ये अपील

इस रोड शो में फिक्की और सीआईआई को पार्टनर बनाया जाएगा। सरकार 220 वाहन खरीदेगी। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए 27.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें