UP by-Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग के बीच कई जगहों पर बवाल मचा हुआ है। इस बवाल के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
UP by-Election 2024 : अखिलेश की कॉल पर चुनाव अयोग ने की कार्रवाई
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, मुरादाबाद में तीन और कानपुर व मुजफ्फरनगर में दो-दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही सभी को निर्देश दिए गए हैं कि मतदाताओं की पहचान केवल मतदान कर्मियों द्वारा ही की जाएगी। फिलहाल पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है।
दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीसामऊ क्षेत्र में मतदान के दौरान अनियमितताओं की शिकायत की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाता पहचान पत्र व अन्य पहचान पत्रों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आग्रह किया था। इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सीसामऊ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर हमला, बोले- सपा के गुंडों ने किया हमला
UP by-Election 2024 : लापरवाही बरतने के अरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान कुंदरकी और सीसामऊ जैसी सीटों पर काफी हंगामा हुआ था। कई जगहों पर चुनावी गड़बड़ी की खबरें आ रही थी। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 3 दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। सीसामऊ इलाके में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।