भदोहीः यूपी के भदोही में मंगलवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली में ऑटो और ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर बीएचयू रेफर कर दिया।
बता दें कि यह हादसा मंगलवार की देर शाम करीब 9 बजे भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर के पास हुआ। जिसमें डूडा विभाग के चपरासी समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 को नाजुक हाल में बीएचयू वाराणसी इलाज के लिए अग्रेषित कर दिया गया। बताया जाता है कि ऑटो गोपीगंज-ज्ञानपुर मार्ग पर गोपीगंज नगर से ज्ञानपुर की ओर जा रहा था, ऑटो में कुल पांच लोग सवार थे। इसी दौरान सिंहपुर गांव के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मदद की और किसी तरह ऑटो में सवार 5 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचने पर एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। दो घायलों को रेफर किया गया है। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके से छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है और चालक की पहचान करने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई एवं राहत कार्य में जुटी हुई है। पुलिस मृतकों के शव का पीएम कराने की कार्रवाई कर रही है। एएएसपी ने बताया कि डूडा विभाग में चपरासी मुरलीधर दुबे (48), सिंहपुर गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय (38) और ज्ञानपुर पुरानी बाजार निवासी तनु श्रीवास्तव (42) की घटना में मौत हो गयी है। वहीं, घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)