Featured लाइफस्टाइल

Weird Laws Around The World: विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें इन देशों के अजीबो-गरीब कानून

The laws of some countries are also strange
tourism नई दिल्लीः विदेश की सैर करना सबका सपना होता है। अपने देश से दूर जब आप किसी दूसरे देश में कदम रखते हैं तो एक अलग ही रोमांच से घिर जाते हैं। वैसे तो बाहरी देशों की प्राकृतिक खूबसूरती, वास्तुकला व खान-पान पर्यटकों का दिल जीत लेती हैं। लेकिन, हर देश की अपनी परंपरा होती है, जिनका हर पर्यटक को सम्मान करना चाहिए। अगर आप अपने देश से बाहर किसी दूसरे देश में जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले उस जगह के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपकी अनजाने में की गई एक गलती आपको मुसीबत में डाल दे। कुछ देशों के कानून भी अजीबो-गरीब हैं, लेकिन इनका उल्लंघन करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। आइए आज हम आपको बताते हैं इन देशों में पर्यटन के दौरान किन गलतियों से आपको बचना चाहिए - यहां वेटर के कहने से पहले न बैठें सीट पर - restaurant-in-italy अगर आप इटली में हैं, तो आपको टेबिल मैनर्स का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। रेस्टोरेंट में आप वेटर के कहने के बाद ही अपनी सीट पर बैठ सकेंगे। अगर आप इससे पहले बैठ गए, तो ये इटालियन लोगों को नाराज कर सकता है। वहीं, याद रखें कि इटली में आप चलते-फिरते कुछ खा नहीं सकते। क्योंकि यहां भोजन बैठकर धीरे-धीरे खाने का प्रचलन है। इस देश में नहीं पहन सकेंगे हाई हील्स - no-high-heels-in-heritage-sites-greece अगर आप ग्रीस जाने का प्लान बना रही हैं तो आपको बता दें कि यहां पर्यटकों को ऐसे जूते पहनने पर रोक है, जिनसे स्मारकों को नुकसान पहुंच सकता है। पुरातत्व विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंची एड़ी के जूते इन स्मारकों पर छेद कर सकते हैं, इसलिए ग्रीस में पुराने स्मारकों की सैर आप हाई हील्स पहनकर नहीं कर सकेंगे। बुद्ध की प्रतिमा के साथ न लें सेल्फी - selfie-with-buddha श्रीलंका में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के साथ फोटो या सेल्फी लेना गैरकानूनी है। ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। अगर आप श्रीलंका जाने का प्लान बना रही हैं तो यह बात जरूर याद रखें। ये भी पढ़ें..April Fool Day: कब और कैसे हुई इस दिन की शुरुआत, दुनिया में ऐसे मनाया जाता है अप्रैल फूल डे इस देश की मुद्रा पर भूलकर भी न रखें पैर - thailand-currency वैसे तो हमारे देश में भी रुपये को सम्मान दिया जाता है। लेकिन, थाईलैंड में अगर आपने गलती से भी उनकी मुद्रा पर पैर रख दिया, तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि थाईलैंड की मुद्रा पर उनके राजा की फोटो लगी होती है और उस पर पैर रखने का मतलब उनका अपमान समझा जाता है। ऐसा करने पर वहां 15 साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। यहां रात 10 बजे के बाद फ्लश करना है मना - toilet-seat यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सच है। स्विटजरलैंड में रात 10 बजे के बाद बाथरूम में फ्लश करने पर मनाही है। दरअसल, स्विटजरलैंड की सरकार ध्वनि प्रदूषण को लेकर काफी सतर्क है और फ्लश के आवाज को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)