लखनऊः प्रदेश की 18 विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में सातवें और अंतिम चरण के नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने व्यापक इंतजाम किये हैं। इस सबंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सात मार्च यानि की सोमवार को जनपद आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र की 54 विधानसभा क्षेत्रों में चरण का मतदान है।
इन विधानसभाओं के 177 थाना क्षेत्र में 12,205 मतदान केंद्र व 23,535 मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा। इन विधानसभाओं में 28 विधानसभा क्षेत्र को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। साथ ही 701 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किये गए हैं, जबकि 3,359 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल माना गया है। इन विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त केन्द्रीय सुरक्षा बल प्राप्त हुआ है। इनमें से बूथ ड्यूटी व स्ट्रांग रुम में सुरक्षा जवान तैनात रखे गए हैं। इसके साथ ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए भी कई कम्पनियां लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें..UP Election: अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 75 महिला…
कानून व्यवस्था के लिए भी केन्द्रीय सुरक्षा बल की कम्पनियां मिली है, जिसमें क्यूआरटी ड्यूटी में 74, अन्तरराष्ट्रीय व अन्तरराज्यीय बैरियर नाकों पर ड्यूटी के लिए कई कम्पनी लगाई गई हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग से 6,662 निरीक्षक, उपनिरीक्षक, 53,424 मुख्य आरक्षी और आरक्षी की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के लिए महिलाओं को विशेष रुप से प्रेरित करने के लिए कुल 78 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाये गये हैं। जहां 12 महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक और 216 आरक्षी और मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगाई गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)