UP IAS Transfer, लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात यूपी की योगी सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 8 जिलों के डीएम भी शामिल है।
IAS Transfer: आरके सिंह बने कानपुर के नए डीएम
जिन जिलाधिकारियों का तबादला हुआ है उसमें कानपुर के डीएम विशाख को अलीगढ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह लंबे समय से यहां तैनात थे। जबकि उनकी जगह गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर भेजा गया है। वहीं बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत के जिलाधिकारी बनाया गया है, अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद भेज दिया गया है। जबकि फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है।
इसी तरह रामपुर के डीएम रवीन्द्र कुमार मंदर को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के जिलाधिकारी अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया। वहीं श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद को डीएम अमेठी बनाया गया है। जबकि राज्य संपत्ति अधिकारी वीके सिंह को फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें..जल शक्ति मंत्री ने कहा- जल्द स्थापित होंगे GSM आधारित केन्द्रीय कृत कन्ट्रोल सिस्टम
इन अधिकारियों का भी हुई तबादला
गाजियाबाद और रामपुर के जिलाधिकारियों को चुनाव आयोग में तैनाती की मानक तीन साल की अवधि के तहत वहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मणिकानंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा विभाग में कई आईएएस को इधर से उधर किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)