उन्नावः यूपी के उन्नाव में शुक्रवार की रात बेकाबू टैंकर पुलिस वाहन (डायल- 112) से टकराने के बाद उस पर पलट गया। हादसे में दो महिला सिपाही समेत तीन पुलिसर्मियों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पुलिस टीम ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई जुट गई।
ये भी पढ़ें..भाजपा नेता ने पेश की अनूठी मिसाल, बेटी की शादी में अनाथों को बनाया मेहमान
वहीं यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों की दुखद मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ की जिला प्रशासन को इनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे के दरमियान सफीपुर थानाक्षेत्र में पीआरवी 2908 एक इवेंट से वापस आ रही थी। महदीखेड़ा पुलिया के पास एक बेकाबू टैंकर पीआरवी वाहन से टकराने के बाद उस पर पलट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मचने लगी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से एक युवक को अस्पताल भिजवाया गया। एसपी ने बताया कि इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हुई, जबकि एक घायल है। मृतकों की शिनाख्त रीता, शशिकला यादव और कृष्णेन्द्र के रूप में हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)