spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिदुर्भाग्यपूर्ण है इटली की कंपनी लियोनार्डो एसपीए पर लगा प्रतिबंध हटाना :...

दुर्भाग्यपूर्ण है इटली की कंपनी लियोनार्डो एसपीए पर लगा प्रतिबंध हटाना : कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने दावा किया है कि इटली की लियोनार्डो एसपीए कंपनी पर लगे प्रतिबंध को भारत सरकार ने हटा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इटली यात्रा के बाद लियोनार्डो एसपीए कंपनी पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए हैं। यह कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड की सहयोगी कंपनी है। पीएम ने इटली यात्रा के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

गौरव ने कहा कि वर्ष 2012-13 में वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने लियोनार्डो एसपीए से होने वाली तमाम खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब इस कंपनी पर लगे प्रतिबंध को भारत सरकार ने अचानक हटा दिया है। यह प्रतिबंध क्यों हटाए गए, इस बात पर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के जरिए अगस्ता वेस्टलैंड के निवेश को मंजूरी भी दे दी। साथ ही नौसेना के लिए 100 हेलीकॉप्टर की खरीद की बोली में भी अगस्ता को आने की अनुमति दी गई है। गौरव ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 के पहले कई बार अपने संबोधन में इस कंपनी को भ्रष्टाचारी कंपनी कहा था।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले-अराजकता फैलाने के अलावा भाजपा के…

गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बताएं कि अब यह कंपनी भ्रष्ट है या नहीं? कांग्रेस सरकार ने इस कंपनी के खिलाफ जो जांच शुरू करवाई थी क्या वो जारी रहेगी या बन्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए कि उन्होंने अपनी इटली यात्रा के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड के प्रतिनिधियों से क्या बातचीत की?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें