Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खंभे से टकराई अनियंत्रित बस, दो की लोग, 23...

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खंभे से टकराई अनियंत्रित बस, दो की लोग, 23 लोग घायल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को असम से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को उस समय चीख पुकार मच गई। जब एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस और यूपीडा की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला। बस में करीब 50 लोग सवार थे और सभी लोग दिल्ली जा रहे थे। हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। एक मृतक की पहचान रियाज पुत्र मकबूल निवासी कुजवना, भागलपुर बिहार के रूप में हुई है। जबकि महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, विपक्ष के हंगामे के…

वहीं घटना में 23 लोग घायल हो गये। घायलों ने बताया कि बस असम से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के खंभा नंबर 56 के पास पहुंचे पर बस अनियंत्रित हो गई और खंभे से टकरा गई। पुलिस ने करीब 10 घायलों को संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद भेजा और 13 यात्रियों को मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया है। शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिव कुमार कर्दम ने बताया कि अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए लाया गया था, जिनमें से पांच यात्रियों को फ्रेक्चर हुआ है। जो यात्री गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायल यात्रियों को भर्ती कर लिया गया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नसीरपुर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर यातायात को सुचारु करा दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें