लखनऊः घोसी विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के नेता और मधुबन के पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय गुरुवार को सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उमेश पांडेय के साथ दर्जनों प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बीजेपी में शामिल हुए।
दरअसल उमेश पांडे समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे। सपा ने सुधाकर सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी ने सपा नेता उमेश पांडेय को पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी उमेश पांडेय के भाई और दो दलित युवकों की हत्या करने वालों को महिमामंडित करने का काम कर रही है। इन कृत्यों की सजा सपा को जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़ें..Ghosi By Election: भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की…
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घोसी उपचुनाव में वांछित अपराधी को प्रत्याशी बनाने का काम सपा ने किया है। जब भी सपा सत्ता में आती है तो गुंडों और माफियाओं को बढ़ावा देने का काम किया जाता है। सपा ने ऐसे प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है जो हत्या जैसे गंभीर मामले में संलिप्त रहा है। बीजेपी में शामिल होने के बाद उमेश पांडेय ने कहा कि अब घोसी में सपा प्रत्याशी का राजनीतिक भविष्य हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। आज से हम और हमारे सभी कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए घर-घर और गांव-गांव जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)