Featured दुनिया

UK Political Crisis: जॉनसन सरकार ने जीता विश्वास मत, ब्रिटेन में आम चुनाव की संभावना टली

Boris Johnson

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर मंडराया खतरा टल गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की सरकार ने हाउस ऑफ कामन्स में विश्वासमत हासिल कर लिया है। सरकार ने 349 में से 238 वोट पाकर जीत हासिल की। सरकार ने सोमवार रात मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के रवैये को देखते हुए विश्वासमत का आह्वान किया था। इसके साथ फिलहाल ब्रिटेन में आम चुनाव की संभावना टल गई है। वहीं स्काटिश नेशनल पार्टी के नेता इयान ब्लैकफोर्ड ने कहा, आज हमारे पास एक नाकाम पीएम और एक रूढ़िवादी पार्टी पर अपना फैसला डालने का मौका है, जो हमारे सामने गिर रही है।

ये भी पढ़ें..MP निकाय चुनाव परिणामः 851 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, मतगणना जारी

दरअसल विश्वासमत न जीतने पर सरकार को आम चुनाव कराना पड़ सकता था। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने सांसदों से जॉनसन (Boris Johnson) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान देने का आग्रह किया था। स्काटिश नेशनल पार्टी के नेता इयान ब्लैकफोर्ड ने कहा था यह नाकाम प्रधानमंत्री और रूढ़िवादी पार्टी के खिलाफ फैसला करने का मौका है। इस अपील के बावजूद संसद ने मौजूदा सरकार के पक्ष में भरोसा जताया।

ब्रिटिश संसद की वेबसाइट पर अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस का प्रसारण किया गया। इस बीच प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने तीसरे दौर के मतदान में सबसे आगे निकल गए हैं।
कंजर्वेटिव पार्टी बैकबेंच 1922 समिति के अनुसार बचे चार लोगों में राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक (115 वोट), अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट (82 वोट), विदेश सचिव लिज ट्रस (71 वोट) और पूर्व समानता मंत्री केमी बडेनोच (58 वोट) हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)