देश Featured

ब्रिटेन के विदेश सचिव राव और जयशंकर की हुई मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

 

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि विश्व राजनीति में तेजी से बदलाव हो रहा है, ऐसे में भारत-ब्रिटेन को अपने हितों को साधने के लिए बेहतर तरीके से मिलकर काम करना होगा। साथ ही उन्होंने भारत-प्रशांत पहल की बढ़ती स्वीकार्यता और ब्रिटेन की इसमें रुचि दिखाने का स्वागत किया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब के बीच मंगलवार को व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग पर करीब 4 घंटे वार्ता हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वार्ता में आपसी संबंधों से जुड़ी नीतिगत दिशा के बारे में काफी समय तक बातचीत हुई। वार्ता पांच प्रमुख मुद्दों लोगों से लोगों का संपर्क, व्यापार व वाणिज्य, रक्षा व सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान संबंधों को नए स्तरों पर ले जाने और बदलते वैश्विक राजनीतिक परिदृष्य में अपने हितों को साधने के लिए बेहतर तरीके से मिलकर काम करने पर विचार हुआ। इसमें आतंकवाद और उग्रवाद की साझा चिंतायें भी शामिल रही।

विदेश सचिव डोमिनिक राब ने कहा कि भारत-ब्रिटेन 10 वर्षीय योजना पर काम कर रहे हैं। दोनों पक्ष रक्षा व सुरक्षा और समुद्री क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्री ने कहा कि यह संतोषजनक है कि भारत-प्रशांत पहल को पहचान और स्वीकार्यता मिल रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत-प्रशांत क्षेत्र में रुचि दिखा रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र के रक्षा व सुरक्षा ही नहीं बल्कि अन्य भी कई पहलू हैं, जिसमें ब्रिटेन भारत के साथ मिलकर काम कर सकता है।

इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी दोनों देशों ने विचार-विमर्श किया। इसमें अफगानिस्तान की स्थिति और मध्य पूर्व के घटनाक्रम शामिल रहे। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब 14-17 दिसंबर के बीच भारत यात्रा पर हैं। आज उन्होंने कोरोना और ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने) के बाद भारत के साथ सहयोग के विषयों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ेंः-हाईकोर्ट ने एम्स में नर्सों की हड़ताल पर लगाई रोक, इस दिन होगी अलगी सुनवाई

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार डोमिनिक राब पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से भी मिलेंगे। राब 17 दिसंबर को कर्नाटक जाएंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। मंत्रालय के अनुसार भारत और ब्रिटेन 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं। इसके चलते नियमित तौर पर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग में लगातार वृद्धि हो रही है। विदेश सचिव की यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रवासन जैसे क्षेत्रों में कोरोना और ब्रेक्जिट के बाद भारत के साथ सहयोग पर चर्चा करेंगे।