Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डUjjain Road Accident: इन्दौर से जोधपुर जा रही अनियंत्रित बस पलटी, तीन...

Ujjain Road Accident: इन्दौर से जोधपुर जा रही अनियंत्रित बस पलटी, तीन की मौत

ujjain-road-accident

Ujjain Road Accident: एमपी के उज्जैन जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात इंदौर से जोधपुर जा रही बस फरनाखेड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब आठ लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और अंधे मोड़ के कारण खाचरौद इलाके में भीषण हादसा हो गया।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, लेकिन रेस्क्यू के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और बस के नीचे दबे एक शख्स को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी।

ये भी पढ़ें..UP: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

बस में करीब 40 यात्री थे सवार 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात उज्जैन जिले के खाचरौद में फरनाखेड़ी मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें इंदौर से जोधपुर जा रही अशोक ट्रेवल्स की बस क्रमांक एनएल 07 बी 0714 भारी बारिश के कारण अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में बस के नीचे दबने से बस कंडक्टर और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि बाद में एक यात्री की मौत हो गई। हादसे में आठ यात्री भी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे सेना के जवानों ने घायलों को बाहर निकाला और लोगों की मदद से सात यात्रियों को जावरा और एक को नागदा के अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएसपी, नागदा, जावरा के एसडीएम और पुलिस बल और विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें