Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यUdaipur Violence Update: जिंदगी की जंग हार गया होनहार देवराज, नम आंखों...

Udaipur Violence Update: जिंदगी की जंग हार गया होनहार देवराज, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Udaipur Violence Update , उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक समुदाय विशेष के छात्रों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या किए गए 10वीं के होनहार छात्र देवराज मोची को मंगलवार सुबह शहर ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। 16 अगस्त को स्कूल में इंटरवल के दौरान हुई घटना के बाद से देवराज वेंटिलेटर पर था। राखी के दिन सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। प्रशासन ने रात में ही अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के चलते मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार करने पर सहमति बनी। आज सुबह अंतिम संस्कार में भारी भीड़ रही।

शहर में तनावपूर्ण माहौल

बता दें कि 16 अगस्त को हुई घटना के बाद से ही शहर में माहौल तनावपूर्ण था। लोग अभी भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि कहीं आरोपी छात्र ने होमवर्क जैसे मामूली विवाद को लेकर कपासन से चाकू खरीदकर देवराज को घायल तो नहीं कर दिया। जांघ पर ऐसी जगह हमला किया गया कि कुछ ही देर में देवराज का सारा खून बह गया। इसके चलते शहर में अफवाहों का दौर चलता रहा। हाथीपोल, सिंधी बाजार, अश्विनी बाजार, मुखर्जी चौक, मोती चौहट्टा समय-समय पर खुलते और बंद होते रहे।

ये भी पढ़ेंः- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, खाली कराया गया 3 किलोमीटर तक एरिया

कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार

देवराज का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। पिता पप्पू और चचेरे भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने ‘देवराज अमर रहे’ के नारे भी लगाए। इससे पहले सुबह साढ़े चार बजे बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया। करीब सात बजे मृतक के घर से शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीना, उप महापौर पारस सिंघवी, भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजपा और हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अंतिम संस्कार की ड्रोन से निगरानी की गई। जुलूस के पूरे रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस बीच, मंगलवार को भी उदयपुर शहर में इंटरनेट पर रोक जारी रखी गई है। स्कूल-कॉलेजों में अवकाश है। मोची समाज के नेताओं ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें