Udaipur Violence, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकू से हमले के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई। तनाव बढ़ता देख पूरे जिले में धारा 163 लगा दी गई है। साथ ही शुक्रवार शाम से शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल चाकू से हमले में घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
Udaipur Violence: शहर में तनावपूर्ण माहौल
बता दें कि मामला उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र का है। भट्टियानी चौहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गिर गया और खून से लथपथ हो गया। घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया। साथ ही जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। लोगों ने शहर में बाजार बंद कर दिए। वहीं, उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। आज रात 10 बजे से इंटरनेट बैन लागू हो जाएगा।
कई दिनों से छात्रों में चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि दो छात्रों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार दोपहर खांजीपीर में रहने वाला किशोर चाकू लेकर स्कूल पहुंचा। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इसमें किशोर ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चाकू मारने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। आनन-फानन में साथी छात्र और शिक्षक घायल बच्चे को स्कूटर पर अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी बीच हार्ट अटैक आने पर घायल बच्चे को कार्डियोलॉजी शिफ्ट किया गया। इसी बीच परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इस घटना से माहौल बिगड़ने लगा।
ये भी पढ़ेंः- Kanpur Train Accident: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, जांच में जुटी IB
Udaipur Violence: इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
मामला दो समुदाय का होने के बाद कारण हिंदू संगठनों से जुड़े युवा भी सड़कों पर उतर आए और बाजार बंद करा दिए। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई। उपद्रवियों ने कई गाडियों में आग लगा दी। तनाव बढ़ता देख शाम को जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में धारा 163 (पुरानी 144) लागू कर दी है।
फिलहाल एमबी अस्पताल में उपचाराधीन छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने आरोपी छात्र के पिता सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
उपचाराधीन छात्र की हालत के बारे में बताते हुए महाराणा भूपाल अस्पताल के अधीक्षक आरएल सुमन ने बताया कि उसे जांघ में चाकू मारा गया है। घाव गहरा होने के कारण डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर है। घटना को लेकर मोची समाज और हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। राखी से ठीक पहले हुई इस घटना से साजिश की आशंका भी प्रबल हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)