UP Nikay Chunav: हमीरपुर जिले की तीनों सीटों पर कब्जा जमाने को मंथन शुरू

0
25

nikaye-chunav

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में नगर पालिका की तीनों सीटों पर कब्जा जमाने के लिए अब भाजपा और सपा समेत अन्य प्रमुख दलों में चिंतन मंथन शुरू हो गया है। पिछले बार इन सीटों पर सत्ता की हनक कायम रही जिसमें एक सीट पर गैर भाजपाई चेयरमैन पर सरकारी फंड लूटने के बड़े आरोप लगे है। इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद चेयरमैन जेल जाते-जाते बचे हैं।

हमीरपुर जिले में सदर नगर पालिका, मौदहा नगर पालिका और राठ नगर पालिका की सीटें पिछले चुनाव में चर्चा में रही है। सदर नगर पालिका की सीट भाजपा के कब्जे में रही है जबकि मौदहा की सीट सपा के अधीन रही। सदर में सत्ता का हनक में कुलदीप निषाद ने पूरे पांच साल तक नगर की सरकार चलाई है लेकिन उनके खिलाफ कई बार आरोप भी लगे थे। सभासदों के विरोध के बावजूद इनकी मां ने भी पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था, जबकि मौदहा नगर पालिका की सीट पर सपा समर्थित चेयरमैन रामकिशोर को पांच साल तक नगर की सरकार चलाने में बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।

उधर, राठ नगर पालिका की सीट पर श्रीनिवास बुधौलिया ने निर्दलीय रूप से जीत का परचम फहराया था। चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने भाजपा के आशीर्वाद से पूरे पांच साल का कार्यकाल भी पूरा किया। राठ नगर में चौदह करोड़ से ज्यादा फंड से विकास कार्य कराए गए हैं। अबकी बार निकाय चुनाव को लेकर यहां भाजपा, सपा और बसपा ने प्रत्याशियों के बारे में चिंतन शुरू कर दिया है। दर्जनों प्रत्याशियों ने दलों से टिकट मांगने के लिए आवेदन भी कर दिए हैं।

महीनों तक भूमिगत रहे थे चेयरमैन –

मौदहा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रामकिशोर और तत्कालीन ई.ओ. समेत कई लोगों पर सरकारी फंड लूटने का मामला जांच के बाद कोतवाली में दर्ज कराया गया था। इस मामले में चेयरमैन महीनों तक भूमिगत रहे। उन्होंने जेल जाने से बचने के लिए सपा से अलविदा करने की कवायद की और चेयरमैन ने भाजपा के प्रांतीय नेताओं की गणेश परिक्रमा की। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण भाजपा में उन्हें शामिल नहीं किया जा सका। पूरे पांच सालों तक यहां के चेयरमैन का सभासद विरोध करते रहे।

पुराने चेहरे पर भाजपा फिर लगा सकती है दांव –

पालिका की सदर सीट से भाजपा में तमाम दावेदार उठापटक कर रहे हैं। सदर सीट से भाजपा के राजकुमार शुक्ला, लक्ष्मी रतन साहू, कैलाश गुप्ता सहित तमाम लोगों ने टिकट मांगा है वहीं,पूर्व चेयरमैन कुलदीप निषाद ने भी फिर से भाजपा से टिकट मांगा है। भाजपा इस बार फिर इन पर दांव लगा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)