Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडRoad Accident Rishikesh : सड़क हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित...

Road Accident Rishikesh : सड़क हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन की मौत

Road Accident Rishikesh : उत्तराखंड में ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत नटराज चौक के पास देर रात एक बेकाबू ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सीएम धामी ने जताया शोक  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन परदुःख जताया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर 

बताया गया है कि, उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार (69), माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह (35) और जतिन एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दरम्यान सीमेंट के कट्टों से लदा एक बेकाबू ट्रक वहां से गुजरा और वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े पांच से अधिक वाहनों को चपेट में लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह पंवार, गुरजीत सिंह और जतिन को रौंद दिया।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल   

हादसा इतना भीषण था कि, दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी घटनास्थल पर पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस ने पंवार समेत तीनों को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने छिद्रवाला गुरजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि त्रिवेंद्र सिंह पंवार को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Israel Lebanon War: इजराइल ने बेरूत में की भीषण बमबारी, 29 लोगों की गाई जान

Road Accident Rishikesh : ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस   

जानकारी देते हुए ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि, आरोपित ट्रक चालक को पकड़ने के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें