Two cyber thugs arrested in Dumka : नगर पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपी देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरतडुब्बा गांव निवासी कलाम अंसारी और सारठ थाना क्षेत्र के बरडुबा गांव निवासी मो टिंकू हैं। फरार अपराधी सैमुद्दीन अंसारी है। यह जानकारी थाना प्रभारी अतिन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि जोगी पोखर के पास एक निर्माणाधीन मकान में कुछ अपराधी ऑनलाइन ठगी का धंधा कर रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख सभी ने चहारदीवारी फांद कर भागने की कोशिश की, जिसमें दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे बैंक अधिकारी और टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देते थे और बैंक खाता विवरण और ओटीपी के माध्यम से लोगों की मेहनत की कमाई उड़ा लेते थे। अपराधी ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़ें..Assam: कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
पुलिस को मौके से 13 स्मार्टफोन, कई चार्जर, दर्जनों सिम और बैंक अकाउंट डिटेल्स मिलीं। पुलिस ने निर्माणाधीन मकान मालिक थाना क्षेत्र के श्रीरामपाड़ा निवासी शमीम अंसारी को मौके पर बुलाया और सामान जब्त कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार अपराधियों का बयान कोर्ट में दर्ज करा दिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)