लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लोधा इलाके के गांव करसुआ के पास शनिवार की दोपहर दो बसें आपस में भिड़ गई। हादसे में जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया है कि सभी घायलों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था करायी जाये। दुर्घटना में घायल अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी, एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार लोधा थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को हरियाणा के बल्लभगढ़ डिपो की बस सवारियों को लेकर अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी। यात्रियों का कहना है कि यह बस अभी करसुआ गांव के पास पहुंची थी, कि बस के अगले पहिये की हवा अचानक तेज धमाके के साथ निकल गयी और अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे तरफ सामने आ रही बस में जा भिड़ी।
यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड
टक्कर इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया है।