बेलदार हमला मामलाः एसडीओ सहित दो गिरफ्तार, दी थी 2 लाख की सुपारी

0
48

फतेहाबाद: जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार पर हमला करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान आशीष कुमार निवासी सुल्हेड़ा जिला जींद हाल अग्रवाल कालोनी फतेहाबाद व मदन लाल निवासी नहर कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है। आशीष कुमार जनस्वास्थ्य विभाग में एसडीओ है जबकि मदनलाल रिटायर्ड कर्मचारी है। डीएसपी दलजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से मदन को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा वहीं आशीष को आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

इस बारे में शहर फतेहाबाद पुलिस ने 20 अगस्त को जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत विनोद कुमार निवासी आजाद नगर फतेहाबाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। विनोद का आरोप था कि जब वह घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था तो रतिया रोड पर दो मोटरसाइकिलों पर आए युवकों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। डीएसपी ने बताया कि विनोद कुमार ने एसडीओ आशीष कुमार के खिलाफ आरटीआई लगाई हुई थी।

यह भी पढ़ेंः-वायरल बुखार पर विपक्ष के वार पर सिद्धार्थनाथ का पलटवार, कहा-बेवजह गाल बजाने से बाज आयें सपा-कांग्रेस नेता

इसी से दु:खी होकर आशीष ने विनोद पर हमले को लेकर दो लाख की सुपारी दी थी। इस काम में रिटायर्ड कर्मचारी मदनलाल ने भी एसडीओ का सहयोग किया था। एक लाख रुपये पहले दे दिए गए थे जबकि एक लाख रुपये बकाया थे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बेलदार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। एक सितम्बर को जहां उन्होंने शहर की पेयजल सप्लाई ठप्प कर दी थी वहीं छह को फतेहाबाद शहर के साथ-साथ गांवों की पेयजल सप्लाई ठप्प करने की भी चेतावनी दी हुई है।