Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal ASI Survey: संभल में खुदाई के दौरान मिली 150 साल पुरानी...

Sambhal ASI Survey: संभल में खुदाई के दौरान मिली 150 साल पुरानी प्राचीन बावड़ी

Sambhal ASI Survey: यूपी के संभल जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यीय टीम का सर्वेक्षण रविवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। लखनऊ से आई एएसआई की टीम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में चंदौसी तहसील की प्राचीन बावड़ी में आज सुबह फिर से खुदाई शुरू की, जो शाम तक जारी रही। इस दौरान सर्वेक्षण टीम को चार कक्ष मिले हैं। टीम ने शुक्रवार और शनिवार को संभल में छह तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वेक्षण किया था।

Sambhal ASI Survey: 1857 से पहले की बताई जा रही बावड़ी

ASI टीम के नेतृत्व में रविवार को चंदौसी की प्राचीन बावड़ी में दो जेसीबी और कई मजदूर बावड़ी की खुदाई कर रहे हैं। खुदाई के दौरान चार कक्ष मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला बावड़ी है। बावड़ी 1857 या उससे भी पहले की बताई जा रही है। राजा का सहसपुर की महारानी सुरेंद्र बाला देवी की जागीर का हिस्सा है। इसके अंदर 12 कमरे, एक कुआं और एक सुरंग होने की बात भी कही जाती है। फिलहाल दो दिन की खुदाई में चार कमरे साफ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः- Sambhal News: तीसरे दिन भी जांच में जुटी ASI टीम

एएसआई की टीम ने शुक्रवार को खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और वहां परिसर में बने कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने लिए थे। इसके बाद टीम शनिवार को प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची और वहां करीब 30 मिनट तक रुककर हर बिंदु की बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। टीम ने यहां के गुंबद और अन्य संरचनाओं की ऐतिहासिकता का पता लगाने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई।

Sambhal:मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मिला शिव मंदिर व कुंआ

पिछले दिनों जिले में चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शिव मंदिर और बंद कुएं मिले थे। संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखकर जिले के प्राचीन तीर्थ स्थलों और कुओं का निरीक्षण करने की मांग की थी।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया था कि टीम मंदिर और कुएं की उम्र का पता लगाने का प्रयास कर रही है। निरीक्षण के दौरान टीम के विशेषज्ञों ने गुंबद और अन्य संरचनाओं की ऐतिहासिकता का पता लगाने के लिए फोटो और वीडियोग्राफी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें