Yusuf Dikec , Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का आज आठवां दिन है। पेरिस ओलंपिक 2024 में तुर्की की ओर से निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला एक खिलाड़ी इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है। भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी 51 वर्षीय तुर्की शूटर के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग अब उन्हें मजेदार कमेंट्स से और मशहूर कर रहे हैं।
Yusuf Dikec ने खास अंदाज में जीता मेडल
बता दें कि तुर्की के 51 वर्षीय शूटर का नाम यूसुफ डिकेक (Yusuf Dikec) है। जो सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं। दरअसल 51 वर्षीय तुर्की शूटर यूसुफ 31 जुलाई को पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। खास बात ये रही कि इस प्रतियोगिता में यूसुफ ने शूटिंग किट का इस्तेमाल किए बिना ही यह सफलता हासिल की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है।
SWAG.
This man just explained the meaning of the term to us. #Paris2024Olympics #YusufDikeç pic.twitter.com/zQhkjJuBfV
— anand mahindra (@anandmahindra) August 1, 2024
दावा किया जा रहा है कि यूसुफ ने शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में अपनी पिस्टल थामी, हाथ जेब में रखे और साथी खिलाड़ी सेवल इलियाडा तरहान के साथ मिलकर देश को ओलंपिक सिल्वर दिलाया। बता दें कि इसी इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था।
बिना शूटिंग किट पहने उतरे Yusuf Dikec
दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूसुफ आंखों और कानों के लिए प्रोटेक्टिव गियर यानी शूटिंग किट पहने बिना ही शूटिंग के लिए उतरे। हालांकि, सच यह है कि यूसुफ ने छोटे ईयरप्लग का इस्तेमाल किया था, ताकि वह बाहर की आवाज को नजरअंदाज कर सकें। लेकिन फोटो और वीडियो में इयरप्लग नहीं दिख रहे थे, इसलिए यूजर्स ने मान लिया कि यूसुफ बिना प्रोटेक्टिव गियर (शूटिंग किट) के ही उतरे हैं। जबकि फोटो में देखा जा सकता है कि उनके साथी तहरान को इवेंट के दौरान सभी शूटिंग किट का इस्तेमाल किया था।
शूटिंग किट में क्या है?
बता दें कि प्रोटेक्टिव गियर यानी शूटिंग किट में दो उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं। एक चश्मा और दूसरा हेडफोन। चश्मे में दो लेंस होते हैं, पहला लेंस धुंधली दृष्टि को दूर करता है और दूसरा लेंस लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करता है। वहीं, हेडफोन शोर को खत्म कर देता है, यानी शूटर को बाहरी आवाजें सुनाई नहीं देतीं।
Currently the most famous man in the world
— Enez Özen (@Enezator) July 31, 2024
2 अंकों से गोल्ड से चूके Yusuf Dikec
यूसुफ अपने साथी तरहान के साथ मिलकर सर्बियाई जोड़ी से सिर्फ 2 अंकों के अंतर से स्वर्ण पदक हार गए। जबकि इस इवेंट में दामिर माइकेक और ज़ोराना अरुणोविच की सर्बियाई जोड़ी ने 16-14 के अंतर से स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।
बता दें कि तुर्की के यूसुफ पहली बार ओलंपिक नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने 2008 में पहली बार बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा लिया था। लेकिन उन्हें 16 साल में अब जाकर सफलता मिली। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल उनके करियर का पहला ओलंपिक मेडल है। इतना ही नहीं, शूटिंग के इतिहास में तुर्की का यह पहला ओलंपिक मेडल भी था।
यूजर्स ने बोले- तुर्की ने भेजा हिटमैन ?
वहीं शूटिंग स्पर्धा के बाद वायरल हुए वीडियो ने यूसुफ को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि यूसुफ ने बिना एक भी शूटिंग किट का इस्तेमाल किए सिल्वर मेडल जीता। उनकी एक फोटो सामने आई, जिसमें यूसुफ सफेद टी-शर्ट पहने नजर आए, उन्होंने एक हाथ जेब में रखा और निशाना साधकर मेडल जीता।
सोशल मीडिया पर यूजर्स अब उन्हें मजेदार कमेंट्स से और मशहूर कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘क्या तुर्की ने ओलंपिक में हिटमैन भेजा है?’ हिटमैन का मतलब होता है एक प्रोफेशनल शूटर, जिसे किसी व्यक्ति को मारने के लिए पैसे दिए जाते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तुर्की ने 51 साल के एक युवा को भेजा, जिसने स्पेशल लेंस और ईयर प्रोटेक्शन के बिना सिल्वर जीता। जिस पर ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने भी जवाब देते हुए ‘नाइस’ कहा।