Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘सच की हमेशा जीत होती है’, Jiah Khan सुसाइड केस में बरी...

‘सच की हमेशा जीत होती है’, Jiah Khan सुसाइड केस में बरी होने से Sooraj Pancholi खुश

actor-sooraj-pancholi

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) की मौत मामले में 10 साल बाद मुंबई की विशेष सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) से बरी होने के बाद एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की मां और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। दूसरी तरफ, जिया की मां राबिया खान का कहना है कि वह अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। कोर्ट के फैसले के बाद एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने अपने पहले रिएक्शन में कहा है कि सच की हमेशा जीत होती है।

sooraj-pancholi

सूरज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट में कहा है कि सच की हमेशा जीत होती है। साथ ही सूरज ने हैशटैग ‘गॉड इज ग्रेट’ भी यूज किया है। सूरज की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 2013 में जिया ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन करीब 10 साल बाद अब फैसला सुनाया गया है।

ये भी पढ़ें..Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली…

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के बरी होने पर एक्ट्रेस की मां राबिया खान का बयान

कोर्ट के फैसले के बारे में मीडिया से बात करते हुए राबिया खान (Rabia Khan) ने कहा कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है। अभी फाइनल जजमेंट नहीं आया है। साक्ष्य के अभाव में यह निर्णय लिया गया है। सीबीआई ने अपना काम ठीक से नहीं किया। मेरी बेटी की मौत कैसे हुई, यह एक ऐसा सवाल है, क्योंकि इसके पीछे की सच्चाई अभी सामने नहीं आई है। अब मैं इस मामले में हाईकोर्ट (High Court) का रुख करूंगी।

एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) ने 25 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उस वक्त जिया खान (Jiah Khan) अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही थीं। जिया खान (Jiah Khan) तब तक 3 फिल्में कर चुकी थीं। जिया खान ने दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद जिया खान (Jiah Khan) हाउसफुल और गजनी फिल्मों में नजर आई थीं। जिया को पहचान फिल्म गजनी से मिली थी। एक्ट्रेस अपने करियर में वह बहुत कुछ करना चाहती थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें