लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 1000 करोड़ रुपए से 3108 बसें और 20 क्रेनें खरीदेगा। वर्ष 2025 में महाकुंभ (Maha Kumbh) के सफल आयोजन को लेकर भवन शाखा के सेवानिवृत्त कार्मिकों को संविदा पर रखा जाएगा। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद डिपो कार्यशाला में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
परिवहन निगम मुख्यालय में गुरूवार को आयोजित हुई निदेशक मंडल की 249वीं बोर्ड बैठक में इन बिंदुओं पर सहमति बनी। बैठक में बोर्ड के सामने कुल 32 बिंदु रखे गए थे। बोर्ड ने 1000 करोड़ की लागत से 3108 बसों की खरीद के प्रस्ताव पर सहमति दी। इनमें 100 हाई एंड लग्जरी, 39 एसी स्लीपर, 51 नान एसी स्लीपर, 197 एसी मिड सेगमेंट, 72 एसी मिड सेगमेंट टू बाई थ्री के अलावा साधारण बसें शामिल हैं।
महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज
इनमें लखनऊ रीजन को 10 हाई एंड लग्जरी बसें, एसी व साधारण बसें दी जाएंगी। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को सफल बनाने के लिए भवन शाखा के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता, अवर अभियंता व सहायक वर्क सुपरवाइजर को संविदा पर रखे जाने की सहमति भी बोर्ड ने दी। इसके अलावा गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी गई।
यह भी पढ़ेंः-Lucknow: नवरात्र को लेकर लोगों में गजब का उत्साह, जमकर खरीदारी कर रहे लोग
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर
दुर्घटना ग्रस्त बसों को दुर्घटना स्थल से हटाने के लिए सभी 20 क्षेत्रों को 20 क्रेनें खरीदने के प्रस्ताव को भी सहमति प्रदान की गई। बोर्ड बैठक में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि को कम करने के लिए चालकों को प्रशिक्षण देने और उनके स्वास्थ्य की जांच कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रवर्तन दलों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में अनुशासनिक प्रकरणों के निस्तारण की भी समीक्षा की गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)