Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशTransfer: यूपी में कई आईएएस अफसरों का तबादला, झांसी समेत पांच जिलों...

Transfer: यूपी में कई आईएएस अफसरों का तबादला, झांसी समेत पांच जिलों के बदले डीएम

IAS officers transferred

लखनऊः प्रदेश सरकार ने कई प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसमें पांच जिलों के जिलाधिकारी सहित कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक संतकबीरनगर के जिलाधिकारी प्रेम रंजन को हटाया गया है, उनकी जगह पर भदोही के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार को तैनाती दी है। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को आगरा के नगर आयुक्त पद से हटाकर उन्हें जिलाधिकारी चंदौली बनाया गया है।

गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर, गौतमबुद्धनगर की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा शर्मा को जिलाधिकारी हापुड़ भेजा गया है। प्रेमरंजन को चंदौली डीएम के पद से हटाकर भदोही के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। चंदौली की डीएम ईश दुहन को अपर आयुक्त मेरठ मंडल, जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन को कानपुर नगर का प्रबंध निदेशक केस्को, हापुड़ की डीएम का मेधा रूपम को गौतबुद्धनगर के अपर मुख्य कार्यपालक के पद भेजा गया है। यशू रस्तोगी झांसी की डीएम बनाई गईं है।

ये भी पढ़ें..UP Budget 2023: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना सबसे बड़ा…

इसी तरह हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन विभाग हटाते हुए रवींद्र नायक को अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त, राजस्व परिषद में सदस्य रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत लीना जौहरी को प्रमुख सचिव आयुष एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन का प्रभार सौंपा गया है। अनिल पाठक निदेशक सूडा और अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बना गए। अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने, अजय चौहान पीडब्ल्यूडी के पद पर बने रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें