प्रदेश बिहार Featured

बिहार में चली तबादला एक्सप्रेसः इन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

ias-transfer-up   पटनाः बिहार सरकार ने बुधवार शाम बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। बिहार के गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग तक कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को गृह विभाग का नया अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। खास बात यह है कि दो दिन पहले गंगा नदी के सुल्तानगंज-अगुआनी घाट पर निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद आरोपों से घिरे आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को दूसरे विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इससे पता चलता है कि आरोपों के बाद भी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत पर मुख्यमंत्री नीतीश का भरोसा बरकरार है। इसके अलावा गृह विभाग का कार्य देख रहे चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग से हटाकर अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, पटना लगाया गया है। चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। सरकार ने मद्य निषेध विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला कर दिया है। सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग का पूरा प्रभार दिया गया है। कद्दावर अधिकारी केके पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पाठक बिपार्ड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। लंबे समय के बाद एस। सिद्धार्थ को वित्त विभाग से हटा दिया गया है। सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी हैं। उन्हें वित्त विभाग से हटाकर बिहार के गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यह भी पढ़ेंः-शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर साथी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट लंबे समय बाद एस. सिद्धार्थ को वित्त विभाग से हटाया गया है। सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव भी हैं। उन्हें वित्त विभाग से हटा कर बिहार के गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव और कैबिनेट के अतिरिक्त मुख्य सचिव का काम भी देखते रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)