Friday, June 14, 2024
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशशराब के लिए पैसे देने से मना करने पर साथी को पीट-पीटकर...

शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर साथी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

liquor

 

गाजियाबादः साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हाई राइज सोसायटी में एक चौकीदार को उसके साथी चौकीदार ने लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला। इस हत्याकांड की एक मात्र वजह यह थी कि मरने वाले चौकीदार ने आरोपी को शराब पीने के पैसे देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी दूसरे चौकीदार को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त अंडे को गिरफ्तार कर लिया है।

साहिबाबाद पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि चौकीदार छठूलाल (65) पुत्र अमिलतानसाह निवासी पार्श्वनाथ सोसाइटी (एक्सातिका) हिंडन बिहार थाना साहिबाबाद निवासी ग्राम इतावली थाना शहर जिला आरा, बिहार की किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जांच में पुलिस को पता चला कि छठूलाल पार्श्वनाथ सोसायटी (एक्सातिका) पिछले छह साल से सोसायटी में चार अन्य चौकीदारों के साथ चौकीदार का काम कर रही थी। सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत पाया गया।

यह भी पढ़ेंः-ममता ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- ‘क्या CBI अब लोगों के शौचालय में जाएगी?

मौके पर दिन में उनके साथ ड्यूटी पर तैनात चौकीदार अजीत कुमार सिंह ने थाने में छठू लाल की मौत के संबंध में लिखित तहरीर दी। पुलिस उपायुक्त विवेक यादव ने बताया कि गहन जांच करने पर पता चला कि मृतक छठूलाल के साथ काम करने वाले चौकीदार अमित राय उर्फ ​​अजीत सिंह का शराब पीने के लिए पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था। छठू ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर अमित राय उर्फ ​​अजीत सिंह ने मृतक छठू पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे छठू लाल की चोट लगने से मौत हो गई। अमित राय उर्फ ​​अजीत सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें