Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचल में 15 अफसरों का ट्रांसफर, संजीव कुमार गांधी बने शिमला के...

हिमाचल में 15 अफसरों का ट्रांसफर, संजीव कुमार गांधी बने शिमला के नए एसपी

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत 4 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये। साथ ही, 11 आईएएस व एचएएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित कर दिया है। शनिवार देर रात गृह विभाग ने कुल 15 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।

आदेश के मुताबिक, तेजतर्रार पुलिस अधिकारी संजीव कुमार गांधी शिमला के नए एसपी होंगे। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार गांधी इससे पहले कांग्रेस की सरकार में कांगड़ा व ऊना जिलों के एसपी रह चुके हैं। उनके सराहनीय कार्यों के लिए 2022 में उनको डीजीपी डिस्क व सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं, सरकार ने एसपी शिमला डाॅ. मोनिका भूटनगरु का ट्रांसफर कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा में कर दिया है। वे डेढ़ साल तक राजधानी की एसपी रहीं। इसके अलावा सरकार के आदेश के अनुसार, कुल्लू के एसपी रहे नव पदोन्नत डीआईजी गुरुदेव चंद को डीआजी टीटी एंड आर भेजा गया है। वे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके स्थान पर साक्षी वर्मा को कुल्लू की नई एसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में कड़ाके की ठंड, -9.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा केलांग

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला –

अधिसूचना के अनुसार, आईएएस अधिकारी सी. पाॅलरासु को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। वे 2004 बैच के अफसर हैं और वर्तमान में उनके पास सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण व एफए और आरपीजी का दायित्व है। वहीं, आईएएस डॉ. अजय कुमार शर्मा को सचिव सहकारिता के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। वे 2003 बैच के हैं। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अफसर हरबंस सिंह ब्रास्काॅन को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी का दायित्व दिया गया है। 2016 बैच की अफसर निवेदिता नेगी को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि 2018 बैच के महेंद्र पाल गुर्जर को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) ऊना की जिम्मेदारी मिली है।

एचएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना के मुताबिक, सुखदेव सिंह पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये हैं, वहीं डाॅ. मदन कुमार सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी के रजिस्ट्रार बन गए हैं। इनके अलावा विवेक महाजन को एसडीएम अंब, जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग और डाॅ. बिक्रम सिंह को संयुक्त निदेशक जनजातीय विकास के रूप में नियुक्ति मिली है। डाॅ. बिक्रम सिंह के पास संयुक्त निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। अधिसूचना के अनुसार, अनिल कुमार भारद्वाज चंबा व मुकेश शर्मा ठियोग के नए एसडीएम होंगे। कमल देव को भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें