बिहार Featured

बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित

पटनाः बिहार के सासाराम में बड़ा हादसा हो गया। यहां के दीनदायल उपाध्याय (डीडीयू)-गया रेल मार्ग पर बिहार के रोहतास जिले में कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। माल गाड़ी खाली थी और यह मुगलसराय से गया की ओर जा रही थी। इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें..ISIS के तीन खूंखार आतंकी गिरफ्तार, बड़े धमाके की बना रहे थे योजना

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डीडीयू-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी की 20 बोगियां पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के कारण के तीनों लाइन अप, डाउन एवं रिवर्सल बाधित हो गई है, जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। हादसे के कारण कई पैसेंजर गाड़ियां डीडीयू जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी हैं। उन्होंने बताया कि मंडल एवं मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है। दुर्घटना में पटरियां उखड़ गई हैं। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1572417447545966592?s=20&t=SgJaUqjJJ0l9jwChmudmqw

ट्रेन में 48 डिब्बे थे

कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में 48 डिब्बे थे।इंजन के साथ आगे से 26 डिब्बे निकल गए। पीछे का बचा हुआ 22 डिब्बा बेपटरी हो गया। इस घटना में किसी के जान की क्षति नहीं पहुंची है। हादसे में रेल पटरी को नुकसान पहुंचा है। तार के साथ मालगाड़ी के डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। परिचालन शुरू होने में कई घंटे लग सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)