वड़ोदराः देश में वैसे तो बहुत से बड़े-बड़े 5 स्टार, 3 स्टार और 2 स्टार होटल हैं, लेकिन क्या आपने कभी एक हवाई जहाज के अंदर बने होटल को देखा है। जी हां सही सुना। इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि एंट्री करते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे आप एयरपोर्ट पर आ गए हैं। यहां आप बैठकर खाने पीने का आंनद उठा सकते हैं। ऐसा ही एक एयरक्राफ्ट रेस्तरां वड़ोदरा में खुला है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
ये भी पढ़ें..करोड़ों की ठगी के आरोप में गोल्ड फाइनेंस कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि वड़ोदरा में बने हाईफ्लाई एयरक्राफ्ट रेस्तरां दुनिया में नौवां और भारत में चौथा और गुजरात का पहला ऐसा रेस्तरां है। इस हाईफ्लाई एयरक्राफ्ट रेस्तरां को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। विमान में मिलने वाली सभी सुविधाएं हाईफ्लाई एयरक्राफ्ट रेस्तरां के अंदर उपलब्ध कराई गई हैं।
इस रेस्तरां में 102 व्यक्ति एक साथ बैठकर भोजन का आनंद ले सकते है जिसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस हाईफ्लाई एयरक्राफ्ट रेस्तरां में आप पंजाबी, चाइनीस, कॉन्टिनेंटल, इटालियन, मैक्सिकन के साथ-साथ थाई भोजन का लुफ्त उठा सकते हैं ।
यहीं नहीं इस खास रेस्टोरेंट में प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को फ्लाइट की टिकट की तरह ही एक बोर्डिंग पास दिया जाता है। इतना ही नहीं, फ्लाइट की तरह ही यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो एक बात तो तय है कि प्लेन में सवारी किए बिना भी प्लेन में बैठकर भोजन करने की आपकी ख्वाइश पूरी हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)