प्रदेश

पार्वती नदी में डूबे दिल्ली के युवक का 15 दिन बाद मिला शव, युवती की तलाश जारी

dead-body

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी (Parvati river) में बहे दिल्ली के पर्यटक युवक सौरभ का शव 15 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने खोज लिया। सौरभ आरजेड -115 सी-2 ब्लॉक महावीर, एनक्लेव पार्ट-1 नई दिल्ली में रहता था। उसके साथ पार्वती नदी (Parvati river) की तेज लहरों में समा गई नेनम का कोई अता-पता नहीं है।

ये भी पढ़ें..रायपुर: ‘दवाई का लंगर’ में दवाइयों के साथ मिलेगा विशेषज्ञों का...

मूलरूप से मणिपुर की नेनम 149/9 हाउस नंबर-07 गुप्ता अपार्टमेंट, कृष्णानगर, वसन्त कुंज दिल्ली में रहती थी। दोनों गुरुग्राम में वेब हेल्प प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करते थे। लिटिल रेवेल एडवेंचर रेस्क्यू टीम के निदेशक शिवराम के दल के सदस्य शेरू, यश, सुनील, सुनील ठाकुर, मेहर चंद और पुलिस विभाग के जय सिंह, कृष्ण कांत, नरेंद्र की संयुक्त टीम ने सौरभ के शव को पार्वती नदी (Parvati river) से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।

सौरभ और नेनम दोस्तों के साथ 05 मई को मणिकर्ण घूमने के बाद 06 मई को कसोल पहुंचे 07 मई को चोज के पास पार्वती नदी के किनारे सेल्फी लेते वक्त यह हादसा हुआ। पांव फिसलने से नेनम लहरों में समा गई। नेनम को बचाने के लिए सौरभ ने छलांग लगा दी थी। सौरभ का शव घटनास्थल से करीब 04 किलोमीटर दूर नदी में मिला है। नेनम की तलाश जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)