Home खेल टोक्यो ओलंपिक : पहलवान रवि और दीपक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह,...

टोक्यो ओलंपिक : पहलवान रवि और दीपक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जगाई गोल्ड की आस

टोक्यो: भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया और दीपक पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के अपने-अपने भार वर्गो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रवि ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस बीच, एक अन्य पहलवान दीपक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के 1/4 फाइनल मैच में चीन के जुशेन लीन को 6-3 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रवि का सेमीफाइनल में मुकाबला कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से होगा जबकि दीपक का सामना अमेरिका के डेविड मोरिस टेलर से होगा। इससे पहले, रवि ने ओपनिंग बाउट में कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरेरोस को 13-2 से हराया था। उन्होंने यह बाउट टेकनीकल सुपेरिओरिटी के द्वारा जीती।

यह भी पढ़ें- सेना प्रमुख ने रक्षा खरीद प्रक्रिया की खामियों के खिलाफ उठाई आवाज, किया नौकरशाही मामलों में क्रांति का आह्वान

बता दें कि, रवि कुमार दहिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। यहां रवि ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और 2017 के एशियाई चैंपियन जापान के यूकी ताकाहाशी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना के हाथों 2-8 से हार का सामना करना पड़ा है। विश्व की नंबर तीन पहलवान कुराचिकिना ने पहले राउंड के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे राउंड में भी अंशु वापसी करने में नाकाम रहीं और ये मुकाबला हार गई। हालांकि अंशु मालिक के पास अभी कांस्य पदक जीतने का मौका है। अगर इरिना कुराचिकिना फाइनल में पहुंच जाती हैं तो अंशु मालिक रेपेचाज राउंड में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने के लिए उतरेंगी।

Exit mobile version