Home अन्य क्राइम Police Encounter: भरे बाजार चाचा-भतीजे पर गोलियां बरसाने वाले बदमाश को लगी...

Police Encounter: भरे बाजार चाचा-भतीजे पर गोलियां बरसाने वाले बदमाश को लगी गोली

killer-of-uncle-and-nephew-was-caught-in-a-police-encounter

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीपावली की रात फर्श बाजार में गोलियों से भूनकर चाचा-भतीजे की हत्या में शामिल बदमाश को मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उसे कड़ी पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम (35) के रूप में हुई है, जो मौजपुर का रहने वाला है।

Police Encounter में दूसरा साथी मेरठ में मारा गया

वह हाशिम बाबा-राशिद केबलवाला गैंग का सक्रिय शूटर है और डबल मर्डर के बाद से वह एक खास तरह के ऐप की मदद से लगातार गैंग के सरगना राशिद केबलवाला के संपर्क में था। इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य बदमाश अनिल उर्फ ​​सोनू मटका को पुलिस ने मेरठ में यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया। डीसीपी ने बताया कि डबल मर्डर के बाद से ही सेल की टीम वारदात में शामिल बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

सरेंडर के लिए कहा, तो पुलिस पर चलाई गोली

इसी बीच एसीपी कैलाश बिष्ट की देखरेख में काम कर रहे इंस्पेक्टर सुनील, एसआई अखिल चौधरी, वीरेंद्र बालियान आदि की टीम को सूचना मिली कि वसीम अपने किसी जानकार से मिलने ज्योति नगर इलाके में आने वाला है। उसके पास हथियार भी हो सकते हैं। सेल की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ उक्त स्थान पर अपना जाल बिछा दिया। टीम ने संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। कुछ दूर जाने पर वह बाइक समेत गिर गया।

यह भी पढ़ेंः-बजट से पहले Shivraj Singh ने मांगे सुझाव, इस पर की चर्चा

पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली एसआई अखिल चौधरी को लगी। गनीमत रही कि उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। दो गोलियां वसीम के दोनों पैरों में लगीं। उसके गिरते ही पुलिस टीम ने उसे हथियार समेत पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हाशिम बाबा-राशिद केबल वाला गैंग का सक्रिय गुर्गा है और दोहरे हत्याकांड में वांछित था। वसीम पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version